राष्ट्र संवाद ब्यूरो चंदन शर्मा
बेगूसराय :31 जुलाई 2024 को जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा
की अध्यक्षता में उद्योग विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं PMEGP -1&2,PMFME तथा PM Vishwakarma का स्वीकृति / भुगतान का मेगा कैम्प आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उद्योग विभाग बिहार सरकार के संयुक्त सचिव अनिल कुमार उपस्थित हुए। इस कैम्प में PMEGP में 100.35 लाख स्वीकृति 1.9 लाख भुगतान किया गया साथ ही PMFME में 75.09946 लाख स्वीकृति 0.00 लाख भुगतान किया गया । जिला पदाधिकारी के द्वारा सभी लाभार्थियों को उद्यम स्थापित करने के लिए अग्रीम शुभकामनाऐ दी गई तथा शाखा प्रबंधको,जिला समन्वयकों को यथाशीघ्र शत् प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने को कहा गया। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक के द्वारा भी सभी बैंकों के आऐ हुऐ प्रतिनिधि को शत् प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने को कहा गया तथा लाभार्थियों को बेहतर उद्यम स्थापित करने के सूझाव भी दिए। साथ ही उद्योग विस्तार पदाधिकारी भी उपस्थित हुए ।