साकची प्रदेश कांग्रेस कमेटी, एआईसीसी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जन जागरण अभियान के तहत पदयात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ राजीव चौक साकची से प्रारंभ हुआ, कार्यक्रम का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष राहुल गोस्वामी एवं प्रखंड प्रभारी प्रिंस सिंह ने किया। पदयात्रा कार्यक्रम के दौरान 2000 लोगों एवं बाजार क्षेत्र के दुकानों में मोदी सरकार की विफलताओं से संबंधित एवं पेट्रोल, डीजल, गैस, सरसों का तेल, रिफाइंड तेल, सरकारी उपक्रमों के बिक्री के विरोध में जमकर नारेबाजी की एवं आम जनता से जागरूक होने के लिए अपील किया, पदयात्रा कार्यक्रम संपूर्ण साकची के बाजार क्षेत्र में 2 घंटे तक भ्रमण किया, पदयात्रा कार्यक्रम के दौरान 4 स्थानों पर नुक्कड़ सभा का भी आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि ज्योति सिंह मथारू एवं जिला अध्यक्ष बिजय खाॅ ने संबोधित करते हुए कहा कि देश में महंगाई मुख्य रूप से बढ़ गई है, जनता का हाल बेहाल हो गया है, लोग भूखों मरने के कगार पर हैं, बेरोजगारों को नौकरी से वंचित किया जा रहा है, सभी सरकारी उपक्रमों को विक्री कर के रोजगार के आयाम को बंद किया जा रहा है, नरेंद्र मोदी की सरकार केवल बड़े व्यापारियों के भला के लिए दिन-रात योजनाएं बना रही है, जिससे हम लोगो को सावधान रहने की जरूरत है।
मुख्य अतिथि के रुप में जन जागरण अभियान के जिला प्रभारी ज्योति सिंह मथारू, विशिष्ट अतिथि बिजय खाॅ, एस डी सिंह जिला महामंत्री, ब्रजेन्द्र तिवारी वरीय उपाध्यक्ष, अशोक सिंह, राकेश साहू प्रदेश सचिव युवा, शफी अहमद खान, परविंदर सिंह, संजय घोष, संजय चौधरी, रूहुल जमील अहमद, अमरजीत नाथ मिश्र, अभिजीत सिंह, नीरज सिंह, नवीन मिश्रा, इन्तेखाब वास्ती, बनठन चौधरी, बालगोपाल, रोशन,रईस रिजवी छब्बन, मो शब्बीर ऊर्फ लालबाबु, शिवा बाग, सुरेन्द्र शर्मा,
कार्यक्रम के समापन के पश्चात धन्यवाद ज्ञापन संजय सिंह आजाद वरीय उपाध्यक्ष ने दिया