नई दिल्ली. जूम कॉल पर गलत तरीके से घोषणा करते हुए 900 कर्मचारियों की छंटनी करने वाले सीईओ विशाल गर्ग ने आलोचनाओं के बाद माफी मांगी है. बेटर डॉट कॉम के सीईओ विशाल गर्ग ने कथित तौर पर, अब अपने मौजूदा कर्मचारियों को एक माफी का मेल भेजा है, जिसमें उन्होंने माना कि उन्होंने इस फैसले की घोषणा करने का गलत तरीका चुना. इस मेल को बेटर डॉट कॉम के एक कर्मचारी ने सोशल मीडिया पर लीक कर दिया.
माफीनामा में गर्ग ने लिखा है कि वह इस फैसले से प्रभावित लोगों और उनके योगदान के प्रति सही तरीके से सम्मान और प्रशंसा नहीं दिखा पाए. उन्होंने कहा है कि छंटनी करने का निर्णय उनका था, लेकिन उन्होंने इसकी घोषणा करने में गलती की. ऐसा करके उन्होंने कर्मियों को शर्मिंदा किया. मुझे एहसास हुआ कि जिस तरह से मैंने इस खबर को संप्रेषित किया, उसने एक मुश्किल स्थिति को और खराब कर दिया. मुझे गहरा खेद है ‘
गौरतलब है कि सीईओ ने जूम कॉल पर कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या के नौ फीसदी कर्मियों की छंटनी कर दी थी. सीईओ ने कॉल पर था कि ‘अगर आप इस कॉल पर हैं, तो आप उस बदनसीब ग्रुप का हिस्सा हैं, जिसे निकाला जा रहा है.’ उन्होंने निकाले गए कर्मचारियों को आलसी लोगों का एक ग्रुप कहा, जो दिन में केवल दो घंटे काम करते थे और कंपनी से चोरी कर रहे थे.