स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के खिलाफ विधायक सीपी सिंह का पुतला दहन जमशेदपुर पश्चिम क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों पर
भाजपा विधायक सी पी सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी के खिलाफ असंसदीय टिप्पणी कर लोकतंत्र के मर्यादा का हनन किया है। उन्होंने लोकप्रिय नेता के विरुद्ध अनावश्यक टिपण्णी “अभी टेम्पो एजेंटी का आदत छुटा नही है” की है।उपरोक्त असंसदीय भाषा का प्रयोग कर उन्होंने समाज के मेहनतकश वाहन चालकों, गरीबो ,ओबीसी समाज,पिछड़ा वर्ग के लोगो का अपमान किया है जिसका काँग्रेस जोरदार विरोध प्रकट करती है एवं सी पी सिंह से मांग करती है कि अविलंब अपने वक्तव्य को वापस ले, एवं असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करने के लिये सदन से माफी माँगे। सी पी सिंह द्वारा अपना वक्तव्य सदन से वापस लेने तक उनका विरोध जारी रहेगा।
जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सभा के विभिन्न चौक चौराहों में कांग्रेस पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं के द्वारा रांची के विधायक सीपी सिंह का पुतला दहन किया गय है. कदमा में पुतला दहन का कार्यक्रम कदमा सोनारी प्रखंड अध्यक्ष बबुआ झा के नेतृत्व में किया गया, मनोज झा ,राकेश जयसवाल ,कैलाश रजक,अमित कुमार, जी पी साहू, छोटू , राजेश रजक,, दिनेश पोद्दार,जितेंद्र सिंह, राजेंद्र ,विष्णु दास ,रवि दुबे ,राजेश गोराई ,प्रेम राय ,संजीव झा ,गिच्चू अग्रवाल,राजू दास, प्रभात ठाकुर फारुख गद्दी अनिल सिंह सुमित बहुत सारे कार्यकर्ता उपस्थित थे
सोनारी: विधान सभा माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया विधायक सी पी सिंह ने अपनी भाषन में गरीब टेंपो चालको का अपमान किया जिसे गरीबों के नेता माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी और उनके कार्यकर्त्ता कभी बरदास नहीं करेगे.सोनारी थाना कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष बंटी शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसजनों के साथ पुतला दहन किया। इस कार्यक्रम में मुुख्य रूप से विधायक कार्यालय प्रभारी बबन शुक्ला. संजय सिंह, आनंद पांडेय, अनिल सिंह, सूगू चौहान, राजू, मनोज साहू, युवा नेता सूरज परपाल, राजेश, कैलाश ठाकुर, रामजतन ठाकुर, मुन्ना पाठक, भरत और शिल्पी चक्रबर्ती, बेबी सिंह, गुड्डी वर्मा, जोत्ती, नेहा, का सहयोग रहा.
मानगो: बन्ना गुप्ता आईटी सेल के द्वारा माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के खिलाफ आज रांची विधायक सीपी सिंह का पुतला दहन पारडीह चौक पर किया गया।इस अवसर पर पप्पू सिंह, भवानी सिंह ,पिंटू महतो ,मनोज भगत, अभिनंदन सिंह ,मदन महतो ,संजय ओझा ,नारद सिंह, गोपाल सिंह ,अखिलेश सिंह ,अजय सिंह चौहान ,राजा शेख , रोहित लालू , सोनू प्रमाणिक विवाह प्रमाणिक ,रवि रजक ,बलवंत सिंह, बुंदेला वीरू सिंह, समेत अन्य लोग उपस्थित थे. इसके अतिरिक्त ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 3 में सीपी सिंह का पुतला अफताब अहमद सिद्दीकी बबलू नौशाद के नेतृत्व में जलाया गया. पुतला दहन कार्यक्रम में कार्यक्रम में मुख्य रूप से सद्दाम ,ताजु राजा , दानिश, तौशिफ इक़बाल ,नाजिश इकबाल हैदर ,रेहान गुलरेज, पप्पू वजीर ,इरशाद मून,ताकू,मोती शामिल थे.