जया बच्चन कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं. दोनों करण जौहर की अपकमिंग फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में साथ नजर आने वाली हैं. जया बच्चन के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की दिल्ली में होने वाली शूटिंग रोक दिया गया है. साल 2020 में अमिताभ बच्चन, बेटा अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या कोरोना पॉजिटिव हुए थे, तब जया बच्चन कोविड 19 से बच गई थीं, लेकिन तीसरी लहर में वह कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं.
करण ने शूटिंग रोकी
जया बच्चन कोरोना पॉजिटिव होने के बाद करण जौहर की अपकमिंग फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के अगले शेड्यूल को पोस्टपोर्न कर दिया है. बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पहले शबाना आजमी पॉजिटिव आईं और फिर जया बच्चन और दोनों की रिपोर्ट कुछ ही दिन के गैप में ही पॉजिटिव आई है. यहीं कारण है कि करण ने शूटिंग को रोकने का फैसला किया.