बोलानी – महान क्रांतिकारी धरणीधर नायक की 161वाँ जयंती मनाई गई
राष्ट्र संवाद संवाददाता
बड़बिल तहसील के बोलानी थाना क्षेत्र के डब्ल्यू हार्टिग चौक पर महान क्रांतिकारी धरणीधर नायक की जयंती मनाई गई।इस अवसर पर महान क्रांतिकारी सह समाजसेवी धरणीधर नायक की एक बड़ी तसवीर रख कर पुजा अर्चना कर माल्यार्पण किया गया।इस कार्यक्रम मे उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियो ने बारी बारी से पुष्प अर्पित किया।इस अवसर पर वक्ताओ ने कहा कि धरणीधर एक महान स्वंतत्रता संग्राम के क्रांतिकारी के साथ साथ आध्यात्म के भी प्रतीक थे।महान क्रांतिकारी धरणीधर ने ओडिशा मे ब्रिटिश विरोधी आंदोलन का नेतृत्व किया।उनके दृढ़ निश्चित देश भक्ति और बलिदान आज युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत है।इस अवसर पर उपस्थित लोगो ने इस चौक को डब्ल्यू हार्टिग चौक के बजाय धरणीधर चौक के नाम से जानेगे। इस अवसर पर सासंद प्रतिनिधि -जपानी नायक के साथ साथ,विश्वनाथ नायक,गोमा मुंडा,बामिया म़ुडा,महेश्वरी बारिक,अजित नायक,रवि नायक,अरूण बारिक,पी एस लागुरी, आर पांडे,तोपो महाकुड, विरेंद्र स्वाई,सिंधू कुकल, दुर्योधन सांडिल कमल लोचन माहंतीआदि थे।