बोकारो : मटका फोड़ कार्यक्रम मे उमड़े श्रद्धालू, पहुचे कई दिग्गज
बोकारो मे भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना धूमधाम से मनाई जा रही है. यहां सेक्टर 2सी स्थित राधा कृष्ण के मंदिर के प्रांगण मे मटका फोड़ कार्यक्रम आयोजित की गई.
कार्यक्रम का आयोजन हिंदुत्व रक्षक सेना एवं नर्मदेश्वर कृष्ण मंडली के संयुक्त तत्वाधान मे आयोजित कार्यक्रम मे कई तरह की झाँकियां निकाली गयी. जहां हजारों श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना किया.कार्यक्रम मे झारखण्ड के कई दिग्गजो ने भाग लिया.
कार्यक्रम मे पूर्णिमा नीरज सिंह, रणविजय सिंह, कांग्रेस के अनुपमा देवी, श्वेता सिंह, झामुमो के मंटू यादव ने भाग लिया, सभी अतिथियों ने कमिटी की प्रशंसा करते हुए कहा की यह प्रयास सनातन धर्म की रक्षा, तथा धर्म के प्रति आस्था को बढावा देने का संदेश दिया है.