बोड़ाम पुलिस की कार्रवाई, डिमना डैम के पास जुआ खेल रहे आठ लोगों को किया गिरफ्तार, चार बाइक और दो कार समेत नकद जब्त
प्रभार संभालते ही बोडरम थाना प्रभारी धनंजय बैठा ने अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए ब्लू प्रिंट तैयार किया इसके साथ ही क्षेत्र में नशे के कारोबार करने वालों पर शिकंजा भी कसने की तैयारी कर रहे हैं
जमशेदपुर से जाकर सुदूर इलाके में जुआ खेलने वालों के ऊपर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की बोड़ाम थाना कांड संख्या 62/22 धारा- 420 भादवी एवम् 11 बंगाल जुआ अधिनियम 1867 के प्राथमिकी अभियुक्त (1) लखन लाल, पिता – स्वर्गिय कुंअर सिंह, (2) हेमराज साहू, पिता स्वर्गीय माया राम साहू, दोनो पता केबुल टाउन,
थाना गोलमुरी, (3) अमित प्रसाद पिता भाटिया बस्ती थाना कदमा, (4) धनजी जायसवाल पिता बंगाली जायसवाल, पता बारीडीह, थाना सिदगोड़ा, (5) रामकृष्ण सेठ पिता बंकिम सेठ, पता कल्याण नगर, थाना सीताराम डेरा,
(6) गुनु रॉकी पिता सवर्गीय लखी नारायण , पता होम पाइप कल्याण नगर भुइंया डीह, थाना सीताराम डेरा (7) रवि मंडल पिता स्वर्गीय विजय मंडल पता टीचर्स कॉलोनी थाना मानगो सभी जिला पूर्वी सिंहभूम (8) मोहर्रम अली पिता लियाकत अली पता गोस नगर थाना चांडील जिला सरायकेला खरसांवा को गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा