नई दिल्ली. BMW ने भारत में अपनी दमदार बाइक BMW R18 क्रूजर को लॉन्च किया है. जर्मनी की वाहन निर्माता कंपनी ने इस बाइक को 2 वेरिएंट्स में लॉन्च किया है. इस बाइक की बुकिंग पहले ही शुरू की जा चुकी है. इस बाइक को 1 लाख रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक किया जा सकता है.
BMW Motorrad India ने इसे 18.9 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है. वहीं, इसके टॉप मॉडल की कीमत 21.9 लाख रुपये रखी गई है. इस बाइक को इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित रिवर्स गियर के साथ पेश किया गया है.
BMW R18 क्रूजर बाइक में 1802cc का एयर/ ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है. यह यह इंजन बीएमडब्ल्यू द्वारा निर्मित सबसे बड़ा बॉक्सर इंजन है, जो 4750 rpm पर 91 bph की मैक्सिमम पावर और 3000 rpm पर 157 nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन में ड्राइव शाफ्ट का इस्तेमाल किया गया है.
इस बाइक की डिजाइन पुराने जमाने की बाइक्स जैसी है, हालांकि यह काफी पावरफुल और नयी टेक्नोलॉजी से लैस है. इस बाइक में 3 राइडिंग मोड्स दिए गए हैं जिनमें रेन, रोल और रॉक शामिल हैं. इसके अलावा, बाइक में स्विचेबल ऑटोमैटिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ASC) और इंजन ड्रैग टॉर्क कंट्रोल या MSR भी दिया गया है.