दयानंद कश्यप की रिपोर्ट
तेघड़ा ,बेगुसराय : डॉ0 रणजीत कुमार के तेघड़ा बाजार स्थित क्लिनिक में वत्स सेवा समिति द्वारा रक्तदान शिविर का उद्घाटन अनुमंडलाधिकारी राकेश कुमार,डीएसपी डॉ0 रविंद्र मोहन प्रसाद समाजिक कार्यकर्ता पूर्णिमा शर्मा एवम डॉ0 रणजीत कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। एसडीओ राकेश कुमार ने कहा रक्तदान करना बहुत पुण्य का कार्य है। आपका दिया गया रक्त से बहुत लाचार एवम गरीब की जिंदगी बचा सकती है। डीएसपी डॉ0 रविंद्र मोहन प्रसाद ने कहा कि समाज के युवा वर्ग को इस अभियान से जुड़ना चाहिए। समय समय पर आपके द्वारा किया गया रक्तदान से लोगो की जिंदगी बचती ही है आपका शरीर भी स्वस्थ रहता है। पूर्णिमा शर्मा ने कहा कि रक्तदान जैसे पवित्र कार्य मे महिलाओं को भी आगे आने की जरुरत ह। इस अवसर पर एसडीओ राकेश कुमार, एवम डीएसपी डॉ0 रविंद्र मोहन पीडोली,मुखिया अनुराग कुमार,बरौनी 2 मुखिया देवराज कुमार,बरौनी 3 मुखिया अमलेश कुमार,शालनी देवी,साहिल शांडिल,शिक्षक रणजीत कुमारशहीत 150 लोगो ने अपना रक्तदान किया।वत्स सेवा समिति में संयोजक रजनीश कुमार ने आये अतिथियों को चादर देकर सम्मानित किया। समिति द्वारा इस अवसर पर सभी रक्तबीर को सुरक्षित जीवन हेतु वाहन चलाते समय हेलमेट के महत्व को समझते हुए सभी को हेलमेट देकर सम्मानित किया। मोके समिति के अध्यक्ष अविनाश कुमार शम्भू,उपाध्यक्ष रणधीर कुमार, सचिव रजनीश कुमार,कोषाध्यक्ष चन्दन कुमार,शिक्षक भीम कुमार,मनीष कुमार,कृष्ण कुमार,बमबम कुमार,आयुष कुमार,राजीव चौधरी, अचल आनंद पाठक,अनंत कुमार मुखिया अनुराग कुमार सन्नी मौजूद थे। सचिव रजनीश कुमार ने बताया कि इस आयोजन टीम में रोटरी ब्लड बैंक,निरामयाब्ल्ड बैंक पटना एवम सदर अस्पताल की टीम ने शिरकत की। रक्तबीर ने कुल 154 यूनिट दिया बाद कि टीम ने अन्य लोगो का ब्लड लेने में अपने कोअसमर्थ महसूस किया। जिसे कुछ लोगो को वापस जाना पड़ा। हमारी संस्था रक्तदान शिविर के अलावा संकट की घड़ी लोगो के बीच जाकर राहत कार्य भी करती है। गरीबो की सेवा करना ही संस्था का मुख्य उद्देश्य है। इस तरह के आयोजन में काफी संख्या में लोगो का सहयोग मिल रहा है।