अशोक कुमार ठाकुर की रिपोर्ट
तेघरा ( बेगूसराय)
बछवाड़ा प्रखंड के रानी गांव में श्री राम चरित मानस प्रचार संघ के तत्वावधान में गंगा भैरव गोष्ठी की ओर से बछवाड़ा प्रखंड स्तरीय सत्संग का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता बिमल राय ने किया । मुख्य अतिथि डा० राजकुमार आजाद ने अपने संबोधन में कहा कि सत्संग एक साधना और मुक्ति का माध्यम है जिसको अपना कर मनुष्य में देवत्व का अनुआई आई हो जाता है और समाज में लोगों के कल्याण के लिए मार्ग ढूंढते रहता है। मुख्य वक्ता श्री मति पूनम आजाद ने खासकर महिलाओं को सत्संग से जुड़कर पुण्य की भागी बनने की बातें कहीं विशिष्ट अतिथि अहलाद राय, हरेराम चौधरी, शांति देवी, शत्रुघ्न राय, बैजनाथ चौधरी,मदन राय , देवेन्द्र राय आदि ने अपने प्रवचन एवं भजन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
गीता पाठक ने सभी अतिथियों को पुष्पों की माला पहनाकर स्वागत किया ।