गोबिंद कुमार की रिपोर्ट
नावकोठी,बेगूसराय:एआईएसएफ अंचल परिषद नावकोठी का बैठक यूएस एकेडमी नावकोठी में आयोजित की गई।जिसकी अध्यक्षता गौतम कुमार एवं रामकिशोर शर्मा संयुक्त रूप से की।जबकि संचालन सन्नी कुमार ने किया।सम्बोधित करते हुए अंचल सचिव सन्नी कुमार ने कहा कि देश विकट परिस्थिति से गुजर रही है। देश में अघोषित आपातकाल है।देश का नाम रौशन करने वाले हमारे पहलवान के ऊपर महज तीन घंटों में एफआईआर हो जाती है, जबकि बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर करने में तीन महीने लग जाती है।जिला सह सचिव रौशन कुमार ने कहा कि ओडिशा के बालासौर में हुए ट्रेन दुर्घटना की जिम्मेदारी लेते हुए रेल मंत्री को इस्तीफा देने चाहिए।मौके पर अंचल सह सचिव रितेश कुमार, मो. रियाज़, प्रांशु,राहुल, मनीष मिश्रा सहित दर्जनाधिक लोग उपस्थित थे।