भाजपा की परंपरागत सीट पूर्वी इसे गठबंधन को दे पार्टी कार्यकर्ताओं के भावना से खिलवाड़ न करे -रवि शंकर तिवारी
भाजपा नेता सह सैल्यूट तिरंगा झारखंड प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष रवि शंकर तिवारी ने कहा है कि जमशेदपुर पूर्वी भाजपा की परंपरागत सीट है इससे पार्टी कार्यकर्ताओं की भावना जुड़ी है इसे आदरणीय स्वर्गीय दीनानाथ पांडे एवं महामहिम ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास के द्वारा सजाया ,
स्वारा एवम विकाश की कई योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है पार्टी इसे सीट बटवारे में गठबंधन को न देकर रघुबर दास को अगर वे प्रदेश के राजनीति में वापसी करते है तो नही तो पार्टी में कई वरिष्ठ एवम समर्पित कार्यकर्ता है पार्टी उन्हें सीट से उतारे।अगर ऐसा पार्टी नही करती है तो विपरीत परिणाम के लिए तैयार रहे ।
श्री तिवारी ने बताया की पार्टी अब समर्पित कार्यकर्तावो की अनदेखी कर रही है और अपने वरिष्ठ एवम समर्पित कार्यकर्ताओं को छोर पैराशूट से आए लोगो को तुरंत टिकट दे कही न कही उन कार्यकर्ताओं के भावना को ठेस पहुंचा रही इसी का कारण रहा है की लोकसभा चुनाव में पार्टी के उम्मीद से विपरीत परिणाम आए थे