जन समस्याओं पर भाजपा सीतारामडेरा मण्डल ने सौंपा जुस्को को ज्ञापन
सीतारामडेरा क्षेत्र में शिव मंदिर के पास विगत 6 माह से सड़क पर गंदा पानी बहने से आम जनता परेशानी झेल रही है पूर्व विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल ने कहा बगल के शिव मंदिर जाने में भक्तों को हो रही परेशानी एवम भालुबासा चोक पर पूजा स्वीट्स के सामने विगत एक वर्ष से सड़क पर बहते नाली के पानी कारण गड्ढे हो जाने की वजह से आवागमन में हो काफी परेशानी हो रही है। इस सदर्फ़ मे जुस्को का रवैया नकरात्मक रहा है, साफ सफाई की स्तिथी भी चिंताजनक है। ग्रीन शहर क्लीन शहर का दम्भ भरने वाली कंपनी का टिस्को कमांड एरिया का हाल यह है जहाँ के लोग नारकीय जीवन जीने को विवश है। भाजपा सीतारामडेरा मण्डल अध्यक्ष के नेतृत्व में जुस्को हेल्थ के वरीय प्रबंधक डॉ आलोक को ज्ञापन सौंपकर दोनों समस्याओं की ओर ध्यान दिलाते हुए अविलम्ब इनका समाधान करने का आग्रह कर यह भी कहा यदि तय समय सीमा के अंदर समाधान नही हुआ तो जुस्को के अधिकारियों को भी चैन से क्लीन आफिस में नही बैठने देंगे। अगर जुस्को इन समस्याओं का जल्द समाधान नही करती एक सप्ताह बाद भाजपा इन मुद्दों को लेकर आंदोलन करने को बाध्य होगी ।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री पवन अग्रवाल,ST मोर्चा के जिला महामंत्री श्री रमेश नाग,अमर शर्मा,संतोष कुमार,धनराज गुप्ता,लोहा यादव,अशोक पासवान उपस्थित थे ।