भाजपा ने जारी की सूची जमशेदपुर से फिर विद्युत वरण महतो खूटीं से अर्जुन मुंडा को टिकट, देखे किसको कहां से बनाया गया प्रत्याशी
भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. आज जारी पहली लिस्ट में पीएम मोदी समेत कुल 195 उम्मीदवारों के नाम दिए गए हैं, जिसमें झारखंड के भी 11 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.
बीजेपी ने झारखंड के 11 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए हैं. बीजेपी ने झारखंड से दो सीटिंग एमपी का टिकट काट दिया है. हजारीबाग से सांसद जयंत सिन्हा और लोहरदगा से सांसद सुदर्शन भगत को टिकट नहीं दिया गया है. वहीं 2019 में जिन दो सीटों पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था, वहां भी उम्मीदवार बदले गए हैं. राजमहल से पिछली बार हेमलाल मुर्मू बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े थे, लेकिन अब वे जेएमएम में शामिल हो चुके हैं. वहीं सिंहभूम से 2019 में लक्ष्मण गिलुआ चुनाव लड़े थे, यहां से उम्मीदवार बदला गया है, लक्ष्मण गिलुआ का निधन हो चुका है.
जारी सूची के मुताबिक केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा खूंटी सीट से चुनाव लड़ेंगे वहीं केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी को भी कोडरमा से उम्मीदवार बनाया गया है. हजारीबाग से जयंत सिन्हा की जगह वर्तमान विधायक मनीष जायसवाल को उम्मीदवार बनाया गया है. गोड्डा से निशिकांत दुबे चुनाव लड़ेंगे वहीं रांची में फिर से संजय सेठ को मौक दिया गया है. राजमहल से ताला मरांडी को टिकट दिया गया है, जबकि दुमका से सुनील सोरेन चुनाव लड़ेंगे.
कांग्रेस से बीजेपी में आईं गीता कोड़ा को सिंहभूम से उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं जमशेदुपर से फिर से विद्युत वरण महतो को मौका दिया गया है. लोहरदगा से समीर उरांव और पलामू से विष्णु दयाल राम को टिकट मिला है.
झारखंड से तीन सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा अभी नहीं की गई है. वे सीटें हैं, धनबाद, चतरा और गिरिडीह. धनबाद सीट से फिलहाल पीएन सिंह सांसद है, चतरा से सुनील सिंह वहीं गिरिडीह सीट सहयोगी आजूस के खाते में है,
जहां से चंद्रप्रकाश चौधरी सांसद हैं.लोहरदगा से सुदर्शन भगत की जगह समीर उरांव को मौका दिया गया है. समीर उरांव फिलहाल राज्यसभा सांसद हैं, वहीं हजारीबाग से जयंत सिन्हा की जगह मनीष जायसवाल को मौका दिया गया है, वह फिलहाल हजारीबाग सीट से विधायक हैं.