जमशेदपुर पश्चिम में सक्रिय हुए भाजपा नेता नीरज सिंह ,मुहल्ला -मुहल्ला कर रहे सेवा
जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के लिए टिकट के दावेदारों में यूं तो कई नाम अभी सामने आ रहे है परन्तु सिंह निःस्वार्थ भाव से कई वर्षों से लगातार क्षेत्र में काम करते आ रहे है | इसी कड़ी में कदमा रोड नंबर 07 रामनगर स्थित ज्योति शिक्षा सेवा निकेतन मध्य विद्यालय में विश्वकर्मा कारपेंटर कल्याण समिति और भारतीय जनता पार्टी व्यावसायिक प्रकोष्ठ के द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ दिलवाने हेतु मेगा कैंप का आयोजन किया गया। आज के इस कैंप में 180 लोगों का पंजीयन किया गया।
इस मेगा कैंप के उद्घाटन समारोह में भारतीय जनता पार्टी व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री नीरज सिंह और विश्वकर्मा कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री संजय शर्मा जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। मौके पर नीरज सिंह ने समाज के लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा की विश्वकर्मा समाज के लोग देश के प्रगति के सबसे बड़े स्तम्भ हैं
भगवान विश्वकर्मा पुरे सृस्टि के पहले इंजीनियर माने जाते हैं। समाज के लोग हमेश नयी नयी अविष्कार और तकनीक के माध्यम से पुरे देश को प्रगति के पथ पर आगे रखने का काम करते हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए हमेश प्रयास करते हैं इस योजना से समाज के बड़े आबादी को अपना रोज़गार शुरू करने का मौका मिलेगा। इस मौके पर कदमा विश्वकर्मा समाज के अध्यक्ष श्री संजय शर्मा ने कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा लाया गया
यह योजना हमरे समाज के साथ-साथ नए और उभरते हुए युवा उद्यमियों को प्रशिक्षण और आर्थिक मदद प्रदान कर स्वलम्बित बनाने में मददगार साबित होगा। इस मौके पर राजकुमार शर्मा, धनंजय शर्मा, नरेश मुखर्जी, बालेश्वर शर्मा, बलदेव शर्मा समेत समाज के लोग मौजूद रहे।