देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है. कोरोना से देश में अब तक तीन लाख से ज्यादा लोग मर चुके हैं. इस बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने अपने एक दावे से सबको चौंका दिया है. कैलाश विजयवर्गीय ने भारत में कोरोना की दूसरी लहर को चीन की तरफ से भारत पर वायरल वार बताया है.कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह लहर आई है या भेजी गई है, यह सोचने वाली बात है. हमें लगता है कि यह चाइना का वायरल वार है, क्योंकि सिर्फ भारत में ही दूसरी लहर आई है. पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, भूटान जैसे पड़ोसी देशों में नहीं आई. उन्होंने दावा किया कि दूसरी लहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को खत्म करने की साजिश है.कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कमलनाथ ने कोरोना को भारतीय वेरिएंट बताया है. यह भारत को बदनाम करने की साजिश का हिस्सा है. चीन कांग्रेस और कमलनाथ के कंधों पर बंदूक रखकर हमारे देश में चला रहा है और दुनिया में हमें बदनाम कर रहा है. कांग्रेस देश में चीन के लिए राजनीति कर रही है.