हेमंत सोरेन ने की चंपई सोरेन की राजनीतिक हत्या: सीएम हिमंता बिस्वा सरमा
अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा के जरिए भाजपा इन दिनों हेमंत सरकार पर निशाना साधने में जुटी है. बुधवार को रांची विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा चुनाव सह प्रभारी और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा है कि आपने आपको आदिवासी नेता कहे जाने वाले हेमंत सोरेन ने जेल से निकलते ही चंपाई सोरेन का पॉलिटिकल मर्डर कर दिया.
हिमंता बिस्वा सरमा ने सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि चंपाई सोरेन बतौर मुख्यमंत्री अच्छा काम कर रहे थे. मगर सत्ता सुख पाने के लिए हेमंत सोरेन ने जेल से निकलते ही यह कदम उठाया. हेमंत सोरेन लगातार कहते हैं कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी हार गई है. मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि 9 सीट लाने वाली बीजेपी 5 सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा एवं अन्य दल के आगे कैसे हार गई. आखिर हेमंत सोरेन का यह गणित कहां का है यह समझ में नहीं आ रहा है.
कार्यक्रम के दौरान लोकसभा चुनाव में बेहतरीन काम करने वाले कार्यकर्ता और सर्वाधिक मत से आगे रहने वाले वार्ड क्षेत्र के पार्षद को सम्मानित करने का काम किया गया खुद असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्व सरमा ने कार्यकर्ता पर पुष्प वर्षा कर आभार जताया.रांची महानगर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे.