जमशेदपुर महानगर के चारों विधानसभा सीट पर भाजपा की रायशुमारी के लिए हुआ मतदान
राष्ट्र संवाद संवाददाता
झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया तेज कर दी है। इसी कड़ी में आज जमशेदपुर महानगर अंतर्गत चारों विधानसभा सीट के लिए भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की रायशुमारी ली गई। पूर्वी विधानसभा बर्मामाइंस देवस्थान शिव मंदिर में आयोजित की गई, जबकि पश्चिम विधानसभा बड़ा हनुमान मंदिर मानगो में आयोजित की गई।
वहीं जुगसलाई विधानसभा के लिए डॉल्फिन क्लब में आयोजित की गई, जबकि पोटका विधानसभा सुंदरनगर के कल्याण मंडप में आयोजित की गई। प्रदेश से आए पर्यवेक्षक मनोज महतो ने बताया कि यहां पर एक सीलबंद डब्बे को रखा गया है। जिसे प्रदेश कार्यालय में ही खोला जाएगा। इस डब्बे में पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर तक सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता तीन-तीन लोगों के नाम पर्ची में देंगे।
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार पूर्वी विधानसभा के लिए पूर्व मुख्यमंत्री उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास ,अनिल सिंह, दिनेश कुमार ,शिव शंकर सिंह ,रामबाबू तिवारी ,पवन अग्रवाल मिथिलेश सिंह यादव के नाम पर कार्यकर्ताओं ने सहमति जताई है
वहीं पश्चिम विधानसभा सीट के रायशुमारी में नीरज सिंह डॉक्टर जटाशंकर पांडे, राजकुमार श्रीवास्तव, अभय सिंह, देवेंद्र सिंह, विकास सिंह,राजकुमार सिंह, राजीव रंजन सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद, दीपेंद्र सिंह अजय श्रीवास्तव के नामों पर सहमति जताई है वैसे तो सभी नेताओं ने अपनी अपनी दावेदारी को मजबूत बताई है परंतु राष्ट्र संवाद की टीम ने जो सर्वे किया है वह सटीक है
भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने बताया कि जमशेदपुर महानगर अंतर्गत चारों विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशी चयन हेतु रायशुमारी की प्रक्रिया सफलतापूर्वक और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया के लिए पार्टी द्वारा सभी तैयारियां समय पर पूरी कर ली गई थीं। रायशुमारी में भाग लेने वाले सभी अपेक्षित कार्यकर्ताओं को समय रहते सूचित किया गया था, ताकि वे इस प्रक्रिया में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया पार्टी के लोकतांत्रिक ढांचे को और मजबूत करती है, जिसमें कार्यकर्ताओं की राय को प्राथमिकता दी जाती है।
कल पढ़े किस मंडल से किनको मिली तरजीह