भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने पुर्वी सिंहभूम जिले के विभिन्न स्थानों पर फहराया तिरंगा, दर्जनों स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरेंगे को दी सलामी
जमशेदपुर। गणतंत्र दिवस के 73वें वर्षगाँठ पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने पुर्वी सिंहभूम जिले के विभिन्न स्थानों पर झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज तिरेंगे को सलामी दी। उन्होंने सी ए ऑफिस के युवाओं द्वारा बिष्टुपुर स्थित ड्रीम हाइट प्रांगण में, रवि शंकर तिवारी के नेतृत्व में जुगसलाई पार्क, सैल्युट तिरंगा द्वारा गोलमुरी स्थित केबुल कॉलोनी के सी टाईप मैदान, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनमोल वर्मा के नेतृत्व में लोको कॉलोनी के चौरंगी चौक, गोविंदपुर पैसेंजर हॉल्ट समेत कुल 15 स्थानों पर झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर उन्होंने पूर्व सैनिकों, चिकित्सक और कलाकारों को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए देश व समाज हित में सजगतापूर्वक कार्य करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विमल बैठा, चिकित्सक डॉ संजय गिरी, धर्मेंद्र प्रसाद, नवल पासवान, रविन्द्र मिश्रा समेत कई अन्य उपस्थित थे।