जमशेदपुर एसडीएम की करवाई पर जमशेदपुर बीजेपी जिलाध्यक्ष का बड़ा बयान, कहा मेरी हत्या की रची जा रही है साज़िश, कहा इस करवाई के खिलाफ बीजेपी पार्टी करेगी उग्र आंदोलन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
साकची के जुबली पार्क से साकची जाने वाली सड़क पर जाम की समस्या को लेकर एसडीएम शताब्दी मजूमदार लगभग रोजाना करवाई कर रही है, पहले नो पार्किंग जोन मे खड़ी दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहनों पर नो पार्किंग का फाइन काटा गया, उसके बाद गाड़ियों को जप्त किया जाने लगा, अब एसडीएम के आदेश पर उपस्थित जवानों ने वाहनों का हवा खोलने लगे, इसी क्रम मे आज इसी रोड मे बीजेपी का जिला कार्यालय है, पार्टी का सदस्य्ता अभियान और कार्यालय मे बैठक चल रही थी, इसी क्रम मे एसडीएम के आदेश के बाद बीजेपी के जिलाध्यक्ष के साथ साथ अन्य नेताओं के कार का हवा निकाला गया, गाड़ियों से हवा निकलता देख सभी बीजेपी नेता भड़क गए और एसडीएम के साथ जम कर हंगामा किया, उसके बाद हंगामा बढ़ता देख एसडीएम वंहा से चली गईं
उसके बाद बीजेपी के जिलाध्यक्ष के साथ साथ अन्य लोगो ने भी एसडीएम की इस करवाई का विरोध किया, बीजेपी जिलाध्यक्ष सुधांसु ओझा ने कहा कि अगर नो पार्किंग मे गाड़ियां खड़ी है तो उस पर फाइन करने का प्रावधान है, ना कि किसी के वाहनों का हवा खोलना इसका समाधान है, इतना ही नहीं उन्होंने एसडीएम पर बड़ा आरोप लगते हुए कहा कि जिस प्रकार शहर मे हत्या हो रही है, उस प्रकार जिला प्रशासन गाड़ियों का हवा निकाल कर पार्टी नेताओं की हत्या का साजिस रचाने का आरोप लगाया है, वंही आम लोगों ने भी एसडीएम की इस करवाई का विरोध किया है, लोगों ने कहा कि वाहन अगर नो पार्किंग मे खड़ी है तो उस पर फाइन करें ना कि हवा निकाल दी जाए।