*शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर भाजपा सुन्दरनगर मण्डल के निवर्तमान मण्डल अध्यक्ष अनमोल वर्मा(पप्पु) द्वारा मण्डल में निवास करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया।*
*5 सितंबर को हम सभी शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं। 5 सितंबर 1888 को डॉo सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था। 1952 – 1962 तक भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति रहे। इनकी जन्मदिवस को ही हम सब शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं।*
*डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती एवं शिक्षक दिवस के शुभअवसर पर आज भारतीय जनता पार्टी सुन्दरनगर मण्डल के निवर्तमान मण्डल अध्यक्ष अनमोल वर्मा(पप्पु) के नेतृत्व में पूर्व मण्डल पदाधिकारियों के साथ मिलकर मण्डल क्षेत्र में निवास करने वाले भारत सेवा आश्रम सुन्दरनगर के प्रधानाध्यापक श्री मति अनुभा दास गुप्ता एवं शिक्षक श्री आशीष रंजन दास गुप्ता,बी.पी.एम हाई स्कूल बर्मामाइंस के सेवानिवृत्त उप प्रधानाध्यापक श्री जनार्दन सिंह,कस्तूरबा बालिका विधालय के प्रधानाचार्य श्री मती रीना कुमारी सिंह,दमयन्ती आवासीय विद्यालय सुन्दरनगर की शिक्षिका श्री मति बेला भट्टाचार्य,अमृत आवासीय विधालय की उप प्रधानाध्यापक श्री मति सुधा पाठक ,लिटिल हार्ट स्कूल के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक श्री दीपक सरकार को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए अंगवस्त्र देकर सहृदय सम्मानित किये एवं इस खुशनुमा माहौल में उनका आशीर्वाद प्राप्त कर हम सबों को अनुग्रहित किये।*
*इस कार्यक्रम में भाजपा सुन्दरनगर मण्डल के पूर्व उपाध्यक्ष अमरजीत प्रसाद,संतन ओझा,राजू यादव,वार्ड सदस्या श्री मति उषा शर्मा,नीलकंठ दीक्षित,अरविंद कुमार,सागर सिंह,अनुज प्रसाद,समेत अनेकों मण्डल के कार्यकर्ता उपस्थित थे।*