प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के पूर्व संध्या पर चुनावी कार्यालय में हुई घटना भाजपा के लिए शुभ संकेत नहीं
जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा सिर्फ एक लक्ष्य पर काम कर रहे हैं कि किसी तरह 2024 की लोकसभा चुनाव में लंबी लकीर खींची जाए
देवानंद सिंह
प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के पूर्व संध्या पर चुनावी कार्यालय में हुई घटना भाजपा के लिए शुभ संकेत नहीं पूरा देश जब प्रधानमंत्री मोदी की ओर देख रहा हो उसे बीच चुनाव के ठीक पहले जमशेदपुर भाजपा चुनावी कार्यालय में अहम की टकराव ने अनुशासन को तार तार किया हालांकि जिला अध्यक्ष ने मामले को संभालने का बहुत प्रयास किया किंतु पूरे प्रकरण पर अगर नजर दौराए तो वे इसमें अहम की लड़ाई ने उन्हें सफल नहीं होने दिया जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा सिर्फ एक लक्ष्य पर काम कर रहे हैं कि किसी तरह 2024 की लोकसभा चुनाव में लंबी लकीर खींची जाए
राजकुमार श्रीवास्तव और हरिकेश्वर तिवारी के समर्थकों ने एक दूसरे को गाली गलौज करते हुए देख लेने की धमकी दी
ज्ञात होगी आज प्रधानमंत्री मोदी के घाटशिला दौरे को लेकर भीआईपी पास को लेकर विवाद हो गया दिन में ही कार्यकर्ताओं द्वारा यह कहा जा रहा था कि बिहारियों को कार्यक्रम में नजरअंदाज किया जा रहा है हालांकि कई एक बार इशारों में राष्ट्र संवाद ने पूर्व में भी लिखा कि संयोजक मंडली आपस में सामंजस बैठने में बिफल हो रहे हैं संयोजक मंडली अपने-अपने चाहेतों की चाहत का ध्यान रख रहे हैं अमर सिंह और पास तो एक बहाना हो गया
हंगामा के कारण देर रात तक चुनावी कार्यालय में मजमा लग रहा और इंडिया गठबंधन को एक प्रहार करने का मौका भी मिल गया है स्वाभाविक रूप से इंडिया गठबंधन आज इस मुद्दे को जोर-जोर से उठाएंगे
राजकुमार श्रीवास्तव जैसे वरिष्ठ भाजपाई को समर्थकों को चुनाव कार्यालय नहीं बुलाना चाहिए था उन्हें वरिष्ठ होने का अपना कर्तव्य निभाना चाहिए था परंतु यहां हम की लड़ाई चल रही है जो भाजपा के लिए शुभ संकेत नहीं है
बहरहाल प्रदेश नेतृत्व को पूरे मामले की गंभीरता को समझने की जरूरत है चुनावी मौसम में सांसद किसी को भी नाराज नहीं करना चाह रहे हैं किंतु भाजपा के चुनावी कार्यालय में जो कुछ भी हुआ वह ठीक नहीं हरीकिशोर तिवारी और शैलेंद्र राय के तेवर को पुराने भाजपाई अच्छी तरह से जानते हैं प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के बाद प्रदेश नेतृत्व अगर इस पूरे प्रकरण पर गंभीर नहीं हुआ तो इसके परिणाम चुनाव के परिणाम को प्रभावित कर सकता है