पीएम मोदी के जन्मदिन को ‘सेवा सप्ताह’ के रूप में मनाएगी भाजपा, बैठक में कार्यक्रम की सफलता हेतु बनी रणनीति
जमशेदपुर, शनिवार: भाजपा जमशेदपुर महानगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को ‘सेवा सप्ताह’ के तहत मनाएगी। भाजपा जमशेदपुर महानगर ने पीएम के जन्मतिथि को ध्यान में रखते हुए प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार 14 से 20 सितंबर तक ‘सेवा सप्ताह’ मनाने का फैसला किया है। शनिवार को भालूबासा स्थित किशोर संघ में प्रदेश द्वारा निर्देशित कार्यक्रम के निमित्त भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव की अध्यक्षता में जिला पदाधिकारियों व मंडल अध्यक्षों की बैठक सम्पन्न हुई। उपरोक्त बैठक में महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने सेवा सप्ताह के तहत किये जाने वाले कार्यक्रमों की सफलता हेतु विस्तारपूर्वक चर्चा कर रूपरेखा तय की। जिला कमिटी एवं मंडल अध्यक्षों के घोषणा के बाद आयोजित पहली बैठक में महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने सभी मंडलाध्यक्षों का परिचय कराया। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी आपके कार्यकुशलता व अनुभव को ध्यान में रखकर दी है। पार्टी द्वारा निर्देशित कार्यक्रमों को मंडल के सभी वरिष्ठ व युवा कार्यकर्ताओं के सामंजस्य से सम्पन्न करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर पार्टी ने प्रत्येक वर्ष विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये सेवा कार्यों को पूरा किया है। इस बार पार्टी द्वारा सेवा सप्ताह के तहत कई कार्यक्रम तय किये गए हैं, जिन्हें सफलतापूर्वक संपन्न करने की दिशा में हम सबको कार्य करना है।
पीएम मोदी के जन्मदिन पर ‘सेवा सप्ताह’ के तहत निम्नलिखित कार्यक्रम होंगे:
मंडल स्तर पर 70 दिव्यांगों के लिए विभिन्न प्रकार के कृत्रिम अंग एवं उपकरणों का वितरण जैसे चश्मा, श्रवण यंत्र आदि, जिले के 70 गरीब बस्तियों व अस्पतालों में मरीजों को फल वितरण, कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए 70 लोगों से संपर्क कर कोरोना के मरीजों को प्लाज्मा डोनेट करने हेतु आग्रह, बूथ स्तर पर 70 पेड़ पौधे लगाने के साथ पर्यावरण संरक्षित करने का संकल्प, जिला अन्तर्गत 70 गांवों में स्वच्छता अभियान के साथ एक बार प्रयोग में आने वाले प्लास्टिक के उपयोग ना करने की शपथ दिलानें के साथ, ज़िला मुख्यालयों पर 70 जगह सफाई अभियान चलाया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्य करने के तरीके, उनके जीवन परिचय एवं उपलब्धि पर आधारित 70 स्लाइड्स बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित एवं प्रसारित किया जाएगा। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन एवं व्यक्तित्व पर बुद्धिजीवी एवं प्रबुद्ध नागरिकों के साथ वेबिनार आयोजित की जाएगी। वेबिनार में वक्ताओं का चयन महानगर कमिटी के द्वारा किया जाएगा।
आयोजित बैठक में मंच संचालन महामंत्री अनिल मोदी ने एवं धन्यवाद ज्ञापन सीतारामडेरा मंडल अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने किया।
बैठक में मुख्यरूप से प्रदीप महतो, सुधांशु ओझा, संजीव सिन्हा, बारी मुर्मू, अनिल मोदी, राकेश सिंह, मनोज राम, पुष्पा तिर्की, नीलू मछुआ, मंजीत सिंह,जितेंद्र राय, बोलटू सरकार, प्रेम झा, ज्ञान प्रकाश, कौस्तव राय, राकेश बाबू, मणि मोहंती, बिनोद कुमार सिंह, नारायण पोद्दार समेत मंडलाध्यक्ष सुरेश शर्मा, संतोष ठाकुर, ध्रुव मिश्रा, बबलू गोप, हेमंत सिंह, दीपक झा, संजय तिवारी, राजेश सिंह, प्रशांत पोद्दार, बरजंगी पांडेय, विनोद राय, अमरेंद्र पासवान, फातिमा शाहीन, संजय कुमार सिंह, संदीप शर्मा बॉबी, चंचल चक्रवर्ती, रविन्द्र नाथ सरदार, हलदर दास, सुदीप कुमार डे, हेमेंद्र जैन, त्रिदेव चटराज, दीपक पॉल, पवन सिंह, सुनील सिंह मुंडा, शांतनु मुखर्जी, मंटू चरण दत्ता एवं प्रधान महतो उपस्थित थे।
उपस्थित थे