संस्कारी’ शब्द का मतलब ही बदल दिया है भाजपा ने:डॉ अजय
कांग्रेस कार्यसमिति के स्थायी आमंत्रित सदस्य और जमशेदपुर के पूर्व सांसद,आईपीएस डॉ अजय कुमार ने आज जमशेदपुर के सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जहां उन्होंने भाजपा को आड़े हाथों लिया और कहा संस्कारी का मतलब ही बीजेपी ने बदल दिया है.
डॉ अजय ने कई उदाहरण दिए, और ऐसी घटनाओं को कई नाम दिए जैसे संस्कारी भाजपा कार्यकर्ता, संस्कारी बलात्कारी, बीजेपी नेता के संस्कारी बच्चे, भाजपाई नेता का संस्कारी कोठा.
डॉ अजय ने कहा कि इस देश में ऐसी कई घटनाएं हुई हैं जो साबित करती हैं कि भाजपा संस्कारी नहीं असंस्कारी है डॉ अजय ने कहा झारखंड में भाजपा नेत्री सीमा पात्रा ने एक “आदिवासी बेटी”के साथ इतना अत्याचार किया है कि सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएँगे।इस अमानवीय घटना ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। गुजरात से भाजपा के विधायक ने अजीबोगरीब और बेहद शर्मनाक बयान दिया, जिसमें वो बिलक़ीस के साथ रेप करने वाले दोषियों को संस्कारी बता रहे हैं।बीजेपी नेता के संस्कारी बच्चे: लखीमपुर के तिकुनिया में हुए किसानों के नरसंहार का.. जहां देश के गृह राज्य मंत्री अमित मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा ने कई किसानों को अपनी थार से कुचल कर मार डाला था. कोई गोवा में बार चला रहा है. कोई बोलता है गोली मारो सालो को. गृह मंत्री के राजकुमार तो अपना तिरंगा पकड़ने में कतराते हैं.
डॉ अजय ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के बारे में भी कहा कि निशिकांत दुबे ने अब अपने झूठ में CISF को शामिल कर लिया और यह भूल गए कि CISF एक केंद्रीय पुलिस एजेंसी है झारखंड सरकार के अधीन नहीं आती. निशिकांत दुबे हमेशा ट्विटर पर अप्रासंगिक और झूठी बातें ट्वीट करते हैं।
बीजेपी नेता स्मृति ईरानी पर भी बोले डॉक्टर अजय, बोले हम संसद में उनका चिल्लाना कैसे भूल सकते हैं? हम कैसे भूल सकते हैं कि कैसे उन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी की पत्नी तथा कांग्रेस पार्टी की माननीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी का अपमान किया. ऐसा क्यों हुआ क्योंकि गोवा में उनकी बेटी पर बीफ और पोर्क परोसने वाला एक बार चलाने का आरोप लगाया गया था।