भाजपा प्रत्याशी मीरा मुंडा ने धरती आबा विरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
हल्दीपोखर एवं हाता में पोटका विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी मीरा मुंडा ने धरती आबा विरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस दौरान पूर्व विधायक मेनका सरदार जी समेत भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि विरसा मुंडा ने अंग्रेजों के दाँत खट्टे कर उनकी गुलामी से हमें आज़ाद करने में अपना बलिदान दिया. उनका यह बलिदान हम सभी के लिए भ्रष्टाचार और अत्याचार मुक्त झारखण्ड निर्माण का प्रेरणास्रोत है। कम उम्र में जिस तरह से उन्होंने अंग्रेजों के शोषण के खिलाफ आवाज उठाई वह सभी के लिए प्रेरणादाई है।
आज पूरा देश उनकी जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मना रहा है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में भाजपा आदिवासी मूल वासी का जीवन बेहतर बनाने में पिछले दस वर्षों में जो काम हुआ वह आजादी के बाद 70 सालों में कांग्रेस ने नहीं किया.