बिरसानगर पुलिस को मिली एक और सफलता, मोबाइल के साथ बाइक भी बरामद
बिरसानगर पुलिस ने मोबाइल छिनतई के आरोप में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. रविवार को कोरोना जांच के बाद तीनों को कोर्ट में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गिरफ्तार किये गये बदमाशों में बारीडीह आशु कॉलोनी का हर्ष ओम उर्फ गोलू शर्मा, बिरसानगर मोहरदा का रहने वाला शिवा जैन और बिरसानगर जोन नंबर 3 के रहने वाला निखिल कुमार साहू शामिल हैं.
शनिवार को दिन के 1.30 बजे घटना के समय लक्ष्मीनगर का रहने वाला मनीष कुमार साहू सीटू तालाब के पास खड़ा होकर मोबाइल फोन से किसी से बात कर रहा था.
दो मोबाइल व एक बाइक जब्त
इसी बीच तीन बदमाशों ने झपट्टा मारकर उसकी मोबाइल फोन छीन ली. मनीष ने शोर मचाया तो मौके और उसके आसपास मौजूद लोगों ने खदेड़कर वहां दो बदमाशों को धर दबोचा. जबकि तीसरे शिवा जैन को पकड़े गये बदमाशों की निशानदेही पर बिरसानगर के ही मोहरदा से गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि तीनों बदमाशों का ठिकाना साकची, टेल्को बीएड कॉलेज, लुपुंगडीह और धोबी मोड़ इलाका है. इस इलाके में वे लोग बाइक सवार और सड़क पर मोबाइल से बात करने वाले लोगों को अपना निशाना बनाते हैं. तीनों के पास से पुलिस ने एक बाइक और दो मोबाइल फोन भी बरामद किया है. पुलिस को उम्मीद है कि तीनों की गिरफ्तारी से कई अन्य मामलों का भी खुलासा हो सकता है. बदमाशों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई कर थानेदार राजेश कुमार झा ने मोबाइल व छिनतई में प्रयुक्त बाइक को भी बरामद कर लिया.