बिरसानगर पुलिस को मिली सफलता अवैध शराब अर्जुन महतो को किया गिरफ्तार
बिरसा नगर पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर अवैध 20 लीटर शराब के साथ अर्जुन महतो पिता कालू महतो को लालतांड बिरसानगर गिरफ्तार किया
ज्ञात हो कि थाना प्रभारी ने नेमधारी रजक योगदान करने के साथी यह संदेश देने का काम किया था कि क्षेत्र में अवैध कार्य करने वाले कारोबारी पर शिकंजा कसा जायेगा जिसका परिणाम भी सामने आया