जलसा व मजार शरीफ के निर्माण के संबंध में आयोजित हुई आवश्यक बैठक
पश्चिम बंगाल/बीरभूम: मंगलवार को राजनगर प्रखंड क्षेत्र के गाईसाड़ा शरीफ स्थित खानक़ाहे बोखारिया में एक आवश्यक बैठक का आयोजित की गयी|जिसकी अध्यक्षता हजरत सैयद शाह नुरुल हुसैन साहब बोखारी ने किया|बैठक के दौरान आगामी 13 फरवरी को गाईसाड़ा शरीफ में होने वाले फैजाने बोखारी कॉन्फ्रेंस को लेकर विचार-विमर्श की गई|वहीं बीते वर्ष 2020 में जलसे में हुए आय और व्यय की हिसाब बताई गई|इसके पश्चात गाईसाड़ा शरीफ स्थित बन रहे मजार शरीफ के फंडिंग के लिए भी विचार-विमर्श की गई|इस संबंध में हजरत सैयद मौलाना सैफूल हसन साहब बोखारी ने कहा कि मजार शरीफ निर्माण में लगभग डेढ़ करोड़ रूपया खर्च होगी|मजार शरीफ का निर्माण किया जा रहा है|गांव-गांव में चंदा कलेक्शन कर मजार शरीफ का निर्माण किया जा रहा है|गांव गांव से और भी चंदा कलेक्शन किया जाएगा| इस संबंध में भी विचार-विमर्श की गई| वही हजरत सैयद मौलाना सैफूल हसन बोखारी ने कहा कि इस वर्ष कोरोना की वजह से कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए काफी छोटा प्रोग्राम किया जा रहा है| बैठक में खानक़ाहे बोखारिया के हजरत सैयद मोहम्मद शाद बाबा के अलावा ओलोमाएकरामगण व गणमान्यगण मौजूद थे|