पश्चिम बंगाल/बीरभूम: हर वर्ष की भांति 13 फरवरी 2021 बांग्ला 30 माघ को पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला अंतर्गत गैसड़ा शरीफ स्थित खानकाहे बोखारिया में फैजाने बोखारी कॉन्फ्रेंस जलसा का आयोजन होने जा रहा है! उक्त बातों की जानकारी देते हुए खनकाहे बोखारिया के हजरत सय्यद मोहम्मद सैफुल हसन बोखारी ने कहा कि मुख्य वक्ता के रूप में महाराष्ट्र के मालेगांव से सय्यद अमीनुल कादरी, मुंबई से सिराजुद्दीन चिश्ती ,बांग्लादेश से सैफुल्लाह अल कादरी ,साउथ अफ्रीका से शब्बीर बरकाती व फारुख बरकाती एवं कोलकाता से सिराज तबानी उपस्थित होंगे!
पूर्व में न्यूज प्रकाशित के दौरान तिथि गलत हुई थी!इसके लिए राष्ट्र संवाद परिवार को खेद है!