बिहार में विधानसभा चुनाव इस वर्ष के अंत में है.इस चुनाव को जितने के लिए सभी पार्टियों पूरी तरह अभी से ताकत झोंक दी है. बिहार की राजनीति के धुरी रहे राष्ट्रीय जनता दल और अन्य विपक्षी पार्टियों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार घेरने में जुटी हुई है. बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव लगातार पिछले कई महिनों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर हमलावर हैं.
तेजस्वी अपने लगभग सभी सभाओं एवं बातचीत में यह कहना नहीं छोड़ते की नीतीश कुमार का स्वास्थ्य ठीक नहीं है. इसके साथ-साथ बिहार उनसे संभल नहीं रहा. नीतीश कुमार अब रिटायरमेंट ले लेना चाहिए. इसी बीच नीतीश कुमार के इंजीनियर पुत्र निशांत कुमार को उनके उत्तराधिकारी बनाने का कयासों का बाजार पिछले कई दिनों से मीडिया में तैर रहे हैं.इसी बीच कल होली के दिन से बिहार की सियासत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की एंट्री होने की चर्चा तेज हो गई है.
नीतीश कुमार के पार्टी नेताओं का मानना है कि निशांत राजनीति में आएंगे और जदयू को आगे बढ़ाएंगे. अब होली के खत्म होते ही रविवार को जदयू की ओर से बड़े-बड़े पोस्टर पटना में लगाए गए हैं. जिसमें लिखा है, ‘बिहार की मांग सुन लिए निशांत’.दरअसल यह पोस्टर निशांत कुमार के राजनीति में एंट्री को लेकर है. पोस्टर में लिखा गया है कि ‘बिहार की मांग सुन लिए निशांत बहुत-बहुत धन्यवाद’.एक नहीं दो नहीं बल्कि दर्जनों पोस्टर पार्टी कार्यालय के बाहर लगाए गए हैं.दरअसल शनिवार को मुख्यमंत्री के सरकारी आवास एक अणे मार्ग में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें पार्टी के कार्यकर्ताओं से लेकर सभी बड़े नेता शामिल हुए.
नीतीश कुमार ने सबको होली की बधाई दी. इस मौके पर जदयू के नेताओं ने जमकर गुलाल उड़ाया. इस समारोह की सबसे अहम खासियत यह रही कि नीतीश के बेटे निशांत कुमार ने पहली बार जदयू की होली में अपनी सक्रियता दिखाई. भाजपा, जदयू की ओर से राजनीति में शामिल होने की अपील के बीच निशांत ने जदयू के नेताओं के साथ भी जमकर गुलाल उड़ाया और नेताओं के गाल रंगीन कर दिए. इस मौके पर निशांत काफी खुश भी दिख रहे थे.
एक मौका ऐसा भी आया जब नीतीश कुमार की मौजूदगी में मंत्री विजय कुमार चौधरी और कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने एक साथ निशांत की पीठ पर हाथ रखा और निशांत ने अपना दोनों हाथ इनके कंधों पर टिका दिया. उसके ठीक अगले यानी आज रविवार को जदयू दफ्तर के गेट पर यह पोस्टर लग गया. ध्यान देने की बात यह है कि इस पोस्टर को लेकर पार्टी की ओर से स्वीकारात्मक या नकारात्मक बयान नहीं आया है.
वहीं बिहार कैबिनेट में मंत्री और जदयू नेता विजय कुमार चौधरी ने मुख्यमंत्री आवास पर होली मिलन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत के शामिल होने पर कहा कि यह तो स्वाभाविक है कि वे मुख्यमंत्री के बेटे हैं, तो वह वहां रहते ही हैं.पहले भी वह लोगों से मिलते रहे हैं.उनके राजनीति में आने या नहीं आने का फैसला नीतीश कुमार को लेना है, पार्टी उनकी है. इसमें कोई बहुत बड़ी राजनीति की बात नहीं है.उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने इस पार्टी को खड़ा किया है, राजनीतिक भविष्य भी वे ही लिखेंगे.