तेजस्वी ने ऑस्ट्रेलिया दौरा किया रद्द, क्या नीतीश कुमार से बढ़ते तनाव का है कनेक्शन?
बिहार की महागठबंधन सरकार के दो बड़े दलों जनता दल यूनाइटेड और राष्ट्रीय जनता दल के बीच ताज़ा तनाव की ख़बरें हैं. ऐसा दावा द इंडियन एक्सप्रेस अख़बार अपनी एक रिपोर्ट में कर रहा है.
साथ ही रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि इस तनाव के कारण राज्य के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपना ऑस्ट्रेलिया दौरा भी रद्द कर दिया है.
अख़बार के मुताबिक़, ताज़ा तनाव जेडीयू के अध्यक्ष पद से राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ललन सिंह को हटाने के बाद से बढ़ा है. ललन सिंह को हटाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जेडीयू अध्यक्ष बनाया गया है.
माना जा रहा है कि ललन सिंह की आरजेडी से बढ़ती नज़दीकी के कारण ऐसा क़दम उठाया गया है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि नीतीश कुमार विपक्षी इंडिया गठबंधन पर अपने लिए एक मुख्य भूमिका का दबाव डाल रहे हैं और पार्टी पर सीधा नियंत्रण चाहते हैं.