बिहार राज के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह झारखंड के जमशेदपुर पहुंचे हैं उन्होंने अपने आगमन पर कहा कि जमशेदपुर से उनका पुराना लगाव है । बिहार राज्य के समय से ही जमशेदपुर के दुर्गा पूजा अपने पुराने मित्र के यहां आते है , मां का दर्शन करते हैं , मां से आशीर्वाद प्राप्त करते हैं ।
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कृषि कानून जो किसानों के हित में बनाई गई है आजकल फर्जी किसान जो आंदोलन कर रहे है । उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जो किसान के लिए तीन कानून बनाए हैं वह तीनों कानून किसानों के फायदे के लिए है पूरे देश की अगर बात करें तो अधिकतर गरीब किसान इस कानून के बनने से उन्हें फायदा मिलेगा , कुछ फर्जी किसान है जो उनका विरोध कर रहे हैं वह अपने फायदे के लिए गरीब किसानों को भी भड़का रहे हैं । किसान आंदोलनों पर कहा कि विपक्ष के पास और कोई को काम नहीं है कृषि कानून पर विपक्ष हवा देकर आंदोलन करवा रहे है
[su_youtube url=”https://youtu.be/btX8hn5MnAg”]
मंत्री कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने प्रशासन के द्वारा पूजा पंडाल पर की जा रही कार्रवाई को लेकर भी तंज कसा और कहा कि यह गलत है । प्रशासन को पूजा से पहले पंडाल के निर्माण समेत कोविंड 19 के गाइडलाइन के पालन के लिए समिति के सदस्यों से संपर्क कर उचित कार्रवाई करनी चाहिए थी लेकिन पूजा के दौरान अष्टमी के दिन पंडाल जाकर पंडाल को खुलवाना , प्रसाद , भोग वितरण में तो रोक लगाना या गलत है प्रशासन को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए । आस्था का पूजा है कोरना गाइडलाइन का पालन अवश्य होना चाहिए सभी कुछुंून के दायरे में रहकर ही प्रशासन अपनी कार्रवाई करे