टीकाकरण केन्द्र पर उमड़ी भीड़ टीका लेने वालों के बीच हुई धक्कम धक्की
बखरी में भी गुरु – शिष्य संस्कृति की महत्ता पर चर्चा
शराब पीकर हंगामा कर रहे शराबी गिरफ्तार
प्रखंड में कुल एक हजार चार लोगों का हुआ टीकाकरण
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर (बेगूसराय) प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित टीकाकरण केन्द्र निरीक्षण भवन तथा मध्य विद्यालय प्रखंड कालोनी,बनवारीपुर गांव स्थित एपीएचसी तथा प्रखंड क्षेत्र के जोकिया में शनिवार को टीकाकरण अभियान चलाया गया जिसमें कुल एक हजार चार लोगों को कोरोना रोधी टीका लगाये गये। इस दौरान प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित टीकाकरण केन्द्र तथा बनवारीपुर एपीएचसी में भारी भीड़ देखी गई। भगवानपुर में तो धक्कम मुक्की भी हुई, जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते नजर आए। लोगों में जागरूकता पैदा होने के कारण अब टीका के प्रति लोगों में पोजेटीव सोच बनी है और यही कारण है कि जागरुक लोग टीका लेने के लिए नित्य टीकाकरण केन्द्र में आते और जाते रहते थे। संयोग से शनिवार को टीकाकरण अभियान चलाया गया लेकिन तो तेजतर्रार और पहुंच पैरवी वाले थे वे टीका लेने में सफल रहे बाक़ी लोग दिन भर भुखे प्यासे रहकर भी टीका लेने में सफल नहीं हो सके और सिर पीटते हुए घर वापस चलें गये। इस दौरान कय वार हो हंगामा भी हुआ यहां तक कि मारपीट की भी नौबत आ आ
शराब पीकर हंगामा कर रहे शराबी गिरफ्तार
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिचक चौक का जहाँ बीती संध्या शराब पीकर हंगामा कर रहे हरिचक निवासी धर्मपाल महतो को भगवानपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने गिरफ्तार कर कांड सo.152/21 दर्ज कर जेल भेज दिया।
बखरी में भी गुरु – शिष्य संस्कृति की महत्ता पर चर्चा
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बख़री (बेगुसराय)गुरु – शिष्य परंपरा की महत्ता बेमिसाल है । गुरु ही समग्र सफलता का स्रोत होता है । यह भारत की एक महान संस्कृति है । शनिवार को बखरी के श्री कृष्ण गौशाला तथा मक्खाचक में महर्षि मेहिंदास जी भवन में गुरु पूर्णिमा का त्योहार समारोह पूर्वक मनाया गया । दोनों जगह बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया । इस मौके पर प्रवचन में कहा गया कि कर्तव्य और धर्म के मार्ग से ही खुद का तथा भारत का कल्याण संभव है । गौशाला परिसर में सचिव कैलाश चंद्र शर्मा , लक्ष्मी साह , विश्वनाथ केसरी , रामदयाल केसरी , श्रवण साह , रितेश केसरी आदि के नेतृत्व में लोगों ने महान संत देवराहा बाबा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नगर तथा क्षेत्र के कल्याण के लिए प्रार्थना की ।