एबीवीपीने कोचिंग और स्कूल में बांटा पौधा
सर्वोत्तम समाजसेवा का रूप है पौधारोपण: एबीवीपी
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय ।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा आज शहर के विभिन्न कोचिंग संस्थानों एवं स्कूल संचालक के बीच पौधा का वितरण किया l कोचिंग संचालक को पौधा देते हुए पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजित चौधरी ने बताया कि जिस प्रकार कोचिंग संचालक समाज को शिक्षा के महत्व से परिचय करवाते हैं, ठीक उसी प्रकार पौधा भी हमें अपने जीवन में ऑक्सीजन के महत्व को बतलाता हैl इसलिए शिक्षा प्रदान करने वाले संस्थानों को पौधा देकर विद्यार्थी परिषद ने शुभ कार्य किया l विद्यार्थी परिषद सभी शैक्षणिक संस्थानों में पौधारोपण को जोर शोर से बढ़ावा दे रहे हैं l प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोनू सरकार एवं नगर मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि समाज सेवा के विभिन्न आयामों में पौधारोपण सर्वोत्तम आयाम है , क्योंकि इस पुनीत कार्य से सभी जीवो को जीवन मिलता हैl विद्यार्थी परिषद समाज के हितार्थ अपने स्थापना काल से कार्य करते रहा हैl इसी सेवा का प्रतिफल है कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में सर्वोच्च पदों पर कार्यरत हैंl नगर सह मंत्री अंशु कुमार एवं कमल कश्यप ने कहा कि पौधारोपण अभियान के तहत मोसदपुर विद्यालय एवं मुशादपुर गांव के अलग-अलग स्थानों पर भी पौधारोपण किया गया ,जिसमें संस्था के शिक्षक एवं ग्रामीणों ने विद्यार्थी परिषद के प्रति आभार जताते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद एकमात्र ऐसा छात्र संगठन है जो जाति धर्म क्षेत्रयत्ता की भावना से ऊपर उठकर समाज की सेवा में लगा रहता हैl मौके पर भीम कुमार, राष्ट्रीय कला मंच के जिला संयोजक राहुल कुमार , कॉलेज अध्यक्ष आदित्य राज , शुभम कुमार, वीरू कुमार ,राहुल कुमार ,गौरव कुमार सहित कई कार्यकर्ता इस अभियान में सहयोगी बने रहे l