बिग बकिंग:सीएम चंपाई सोरेन की कार्यशैली से कांग्रेस के मंत्री नाराज, कल कैबिनेट का कर सकते है बहिष्कार
ED की तलवार अंबा प्रसाद पर भी लटक रही है कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी
चंपाई सोरेन सरकार फिर संकट में हैं, इस बार मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की कार्यशैली से नाराज होकर कांग्रेस के मंत्री आलमगीर आलम, बादल पत्रलेख, रामेश्वर उरांव और बन्ना गुप्ता कल 16 मार्च को होने वाली मंत्री परिषद की बैठक का बहिष्कार कर सकते है!
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंत्री परिषद में किसी मंत्री की नहीं चल रही है, चंपाई सोरेन खुद निर्णय लें रहे है जिसमें सर्वसम्मती नहीं लें रहे है यहां तक कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विश्वासी अधिकारीयों को भी दर निकार कर दिया गया हैं, चंपाई सरकार में सिर्फ कुछ बिच्छूलिए की चल रही है, कुछ अधिकारीयों और लोगो ने चंपाई सोरेन को हाई जैक कर लिया है, बताया जा रहा है कि जल्द ही इसकी शिकायत कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व और हेमंत सोरेन को भी दी जाएगी!
सरकार में लगातार अफसरों के ट्रांसफर पोस्टिंग से भी मंत्रीगण नाराज हैं, इससे सरकार के छवि पर गलत असर पड़ रहा है तथा विकास कार्य प्रभावित हो रहा है, अफसरों की ट्रांसफर पोस्टिंग में मंत्रियों और विधायकों से भी राय नहीं लें जा रही है यहां तक की विभिन्न विभागों के कार्यों में भी CMO की सीधे दखल अंदाजी के कारण मंत्री गण नाराज है यही हाल जेएमएम का भी है लेकिन कोई कुछ बोल नहीं पा रहा है!
चंपाई सोरेन से नाराज होकर मंत्री बन्ना गुप्ता ने तो आज जमशेदपुर में होने वाले विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास और उद्धघाटन कार्यक्रम का भी बहिष्कार कर दिया है! मंत्री बन्ना गुप्ता कोल्हान से एकमात्र कांग्रेस मंत्री है और ओबीसी के बड़े नेता है उनकी नाराजगी आने वाले दिनों में चंपाई सरकार के लिए सही नहीं है,
सूत्र बताते है कि चंपाई सोरेन के परिवार के लोग और कुछ करीबियों ने सरकार को हाई जैक कर लिया है जिसकी सूचना झामुमो के केंद्रीय नेतृत्व को भी हैं फिलहाल सब वेट एन्ड वाच की स्थिति में हैं, देखना है लोकसभा चुनाव के ठीक पहले ये नाराजगी चंपाई सोरेन और सरकार पर कितनी भारी पड़ती है!