जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार के निदेशानुसार आज 5 भवनों पर करवाई किया गया* जिसमे भवन निर्माता के द्वारा नक्शा विचलन कर अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा था जिसमे से 3 भवनों को सील किया गया और 2 के निर्माणाधीन भाग को तोड़ा गया उक्त करवाई भालूबासा, सीतारामडेरा क्षेत्र में किया गया ।
न्यू काशीडीह बगान एरिया जिसमे डॉक्टर अभिषेक चाइल्ड केयर एंड मेटरनिटी हॉस्पिटल का निर्माणाधीन 5 तल्ला भवन को 19/05/22 को सील किया गया था । पूर्व में भी सील किया गया था एवं कार्य रोकने हेतु नोटिस दिया गया था । इसके बावजूद पुनः उक्त भवन में कार्य किया जा रहा था । जिसपर करवाई करते हुए FIR दर्ज करने एवं भवन तोड़ने हेतु कार्यवाई करने हेतु निर्देशित किया गया ।
होल्डिंग संख्या 715 मंजीत सिंह सीतारामडेरा चौथे तल का सेंट्रिंग का कार्य चल रहा था जिसे रोका गया एवं तोड़ने हेतु निर्देशित किया गया
होल्डिंग संख्या 709 देवव्रत बनर्जी तीसरे तल का निर्माणाधीन भवन को सील किया गया
होल्डिंग संख्या 223 ज्योति दास भालूबासा नक्शा पारित किए बगैर पांचवे तल का सेंट्रिंग कार्य कराया जा रहा था सेंट्रिंग तोड़ते हुए तीसरे तल को सील किया गया ।
होल्डिंग संख्या 224 मोहमद सिद्दीकी 7 तल्ला भवन का नक्शा विचलन कर बनाया गया था जिसके 4 फ्लैट को सील किया गया ।
कुल 5 भवनो पर करवाई ,2 का सेंट्रिंग तोड़ा गया , फ्लैट सील किया गया 4 भवन सील ।
उक्त करवाई में नगर प्रबंधक एवं अभियंता के नेतृत्व में उड़नदस्ता दल सामिल थे ।