स्व विष्णु राहा के परिजनों से मिला भाजमो युवा का प्रतिनिधि मण्डल
प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत बन रहे भवनों की नींव में भरे जल में गिर कर 14 वर्षिय विष्णु राहा की मृत्यु डूबने से हो गई।विष्णु राहा बिरसानगर 2बी के रहने वाले एवं काफी गरीब परिवार से थें।
आज दिनांक 11/6/21 को भारतीय जनतंत्र युवा मोर्चा का प्रतिनिधि मण्डल महामंत्री श्री काशीनाथ प्रधान जी के नेतृत्व में मृतक के परिजनों से मिला एवं हर संभव मदद की बात कही,वहीं बच्चे की मृत्यु की जिम्मेदारी सिधे तौर पे आवास योजना में लगे ठेकेदार की लापरवाही को माना।
ठेकेदार कम्पनी द्वारा कार्य-स्थल पे सुरक्षा मानकों की अनदेखी की शिकायत भारतीय जनतंत्र युवा मोर्चा ने पूर्वी के विधायक श्री सरयू राय से की एवं दिनांक 12/6/21 को ज्ञापन के माध्यम से उपायुक्त जमशेदपुर को भी ईससे अवगत कराएगी एवं मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग करेगी।
प्रतिनिधि मण्डल में जिला महामंत्री काशीनाथ प्रधान,जिला मंत्री गुरदीप सिंह,जिला उपाध्यक्ष बलकार सिंह,संजय झा,जी रवि,बिरसानगर के महामंत्री सौरभ सिंह,टेल्को अध्यक्ष आयुष कुमार, अविनाश भद्रा, अभिषेक तन्तुबाई एवं अन्य शामिल थें।