
भरत सिंह ने किया भालुबासा दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन


राष्ट्र संवाद संवाददाता

भालुबासा मुखी समाज द्वारा निर्मित दुर्गा पूजा पंडाल का भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भरत सिंह उद्घाटनकर्ता के रूप में उपस्थित रहे और पंडाल का फिता काटकर पंडाल का उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात पंडाल कमेटी की ओर से भरत सिंह को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर भरत सिंह ने कहा कि “दुर्गा पूजा केवल धार्मिक आस्था का पर्व ही नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक धरोहर का भी प्रतीक है। ऐसे आयोजन समाज को जोड़ने और नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति से अवगत कराने का महत्वपूर्ण कार्य करते हैं।”
इस दौरान पंडाल कमेटी के अध्यक्ष पोरेश मुखी, महासचिव मुजीम मुखी, चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, विश्वनाथ मुखी, बादल मुखी, रामनाथ मुखी, राकेश मुखी, शत्रुघन नायक, जगन्नाथ बेहरा, सुभाश मुखी, अजय गुप्ता, नरेश मुखी, छबी नायक, देवचरण सागर, बिट्टु मुखी, उत्तम नाग, बबीता मुखी, डॉली नायक, बिंदिया मुखी, राजेश सिंह, राजेश चावला के साथ समस्त मुखी समाज के लोग उपस्थित थे।

