पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस की नई दिल्ली की यात्रा के दौरान उनके काफिले में एक कार घुस गई. यह घटना पश्चिमी दिल्ली के इंद्रपुरी इलाके में हुई, जहां कार ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है.
इस मामले में कोलकाता में राजभवन के एक अधिकार ने बताया कि कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है और दिल्ली पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की. उन्होंने कहा, ‘मामले में दिल्ली पुलिस जांच कर रही है. राज्यपाल उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में चले गए हैं.’ उन्होंने बताया कि इंद्रपुरी इलाके में हुई इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विचित्र वीर ने कहा, ‘किसी को कोई नुकसान या चोट की सूचना नहीं है. संबंधित वाहन की पहचान कर ली गई है. विस्तृत पूछताछ की जाएगी.’
आनंद बोस के पश्चिम बंगाल के संदेशखाली के दौरे और प्रदर्शनकारी महिलाओं से बात करने के एक दिन बाद यह घटना हुई. महिलाएं पिछले कुछ दिनों से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता शाहजहां शेख और उनके समर्थकों पर अत्याचार का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. संदेशखाली का दौरा करने के बाद राज्यपाल सोमवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए थे.