विदेशी शराब के साथ युवक गिरफ्तार
बेगूसराय से निशांत भारद्वाज
भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग अलग गांव से 100 बोतल विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि शनिवार को देर संध्या गुप्त सूचना के आधार पर अकहा विशनपुर गांव निवासी बोड़न पासवान को उसके भुस्कार से 90 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसमें 750 एमएल का 60 बोतल इम्पेरियल ब्लू कंपनी व 375 एमएल का 30 बोतल आर एस कंपनी का विदेशी शराब पाया गया। वहीं हरिचक चौक से रामनारायण महतों के लेथ मशीन के दुकान के पीछे से 180 एमएल का 10 बोतल इम्पेरियल ब्लू कंपनी का विदेशी शराब पाया गया। उक्त गिरफ्तार शराब कारोबारी को न्यायिक हिरासत बेगूसराय भेज दिया गया। इस तरह अबैध शराब का धंधेबाज के विरुद्ध थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर पुलिस छापेमारी कर रही है।