शोकसभा का आयोजन
बेगूसराय : शुक्रवार को बखरी प्रखण्ड के उच्च विद्यालय शकरपुरा के प्रागंण में सिहमा के विकास मित्र रामाशीष दास के असामयिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान विकास मित्रों ने दो मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। विकास मित्र संघ के नगर अध्यक्ष विपिन कुमार राम ने कहा कि सिहमा के विकास मित्र वो जिला कल्याण विभाग कार्यालय में प्रति नियुक्त रामाशीष दास मिलनसार मृदुभाषी व्यक्ति थे, इनके असामयिक निधन से अपूरणीय क्षति हुई है। शौक सभा में गंगाराम कुमार, सुरेश राम, शंकर मोची, रंजीत कुमार, पंकज कुमार, पुनम कुमारी, ममती कुमारी, माला कुमारी,प्रतिभा कुमारी, नितु देवी, शोभा देवी आदि मौजूद थे।