विदेशी शराब के साथ तीन गिरफ्तार
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय (बरौनी) बरौनी जंक्शन के मानसी आउटर सिग्नल के निकट एक ट्रेन से 25 बोतल विदेशी शराब के साथ तीन शराब व्यापारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। रेल पुलिस ने बताया कि मानसी स्पेशल ट्रेन 00 376 से स्कॉट पुलिस ने भागलपुर निवासी अश्वनी कुमार मल्हीपुर निवासी संदीप कुमार एवं मानसी निवासी बलराम कुमार को 25 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर मानसी जीआरपी पुलिस को भेज दिया।
बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से एक बच्चे की मौत
बेगूसराय: (नावकोठी)
थाना के हसनपुर बागर बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से एक लड़का की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पहसारा पूर्वी पंचायत के ररिऔना गांव निवासी बिरजू यादव के 10 वर्षीय पुत्र प्रदीप यादव की मौत बूढ़ी गंडक नदी में स्नान के क्रम में डूबने से हो गई। वह दो दिन पहले अपने बहन के यहां हसनपुर बाजार आया था। बहनोई का नाम हरेराम यादव है। रविवार की दोपहर बहन सहित परिवार के लोग स्नान करने नदी गये थे। स्नान के क्रम में गहरे पानी में चले जाने से लड़का डूब गया और उसकी मौत वहीं हो गई। उसे बचाने के लिए दो तीन महिलाएं भी नदी में कूदी गई लेकिन वह भी डूबने लगी। वहीं पर उसी गांव का अर्जुन सहनी का पुत्र श्रवण सहनी मछली मार रहा था। वह इस दृश्य को देखा और तत्क्षण ही नदी में कूदकर डूबती हुई महिलाओं की जान बचाई। उसे नदी से निकालन के बाद लाश को भी पानी से निकाला। मौके पर मुखिया विजय पासवान, सरपंच रामाश्रय पासवान, पंसस मोहम्मद आफताब पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दिय। पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया गया।