लड़की को बहला फुसला कर आश्रम के महंत द्वारा ले भगाने की प्राथमिकी दर्ज
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर (बेगूसराय) : भगवानपुर थाना क्षेत्र के बनबारीपुर स्थित शांति गुरुकुल राघवेंद्र आश्रम से आश्रम के महंथ रामाधार चौरसिया द्वारा बनबारीपुर के ही मुकेश साह की पुत्री सुजाता कुमारी को बहला फुसला कर कही ले जाने का मामला सामने आया है ।इस सम्बंध में सुजाता की मां कंचन देवी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बतलाई है कि मेरी बेटी सुजाता को रामाधार चौरसिया बहला फुसला कर कही ले गए है ।जिसे कानूनी करवाई करते हुए मेरी बेटी को वापस करवाया जाय ।इधर थानाअध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने प्राथमिकी कांड संख्या 89/ 21 दर्ज कर मामले की छान बिन शुरू कर दी है ।