चुनावी ‘महाभारत’ से पहले भगवान भोलेनाथ की शरण में लालू परिवार, बाबा हरिहरनाथ से लिया आशीर्वाद
आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने मीसा भारती और रोहिणी आचार्य के साथ बाबा हरिहर नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की है. पूर्व सीएम राबड़ी देवी भी उनके साथ थीं. दोनों बेटियों के साथ लालू और राबड़ी ने रुद्राभिषेक भी किया. इस दौरान राबड़ी देवी ने कहा कि हमलोग हमेशा बाबा हरिहर नाथ से आशीर्वाद लेने के लिए यहां आते रहते हैं.
लालू फैमिली ने की पूजा-अर्चना
लालू की लाडली रोहिणी आचार्य अपनी राजनीतिक पारी शुरू करने से पहले विश्वप्रसिद्ध सोनपुर के बाबा हरिहरनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंची. सारण लोकसभा सीट से राजद की उम्मीदवार रोहिणी आचार्य अपने पिता लालू प्रसाद यादव, मां राबड़ी देवी और बहन मीसा भारती के साथ बाबा हरिहरनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक कर चुनाव अभियान की शुरुआत की.
लालू और रोहिणी के आने से पहले मंदिर के बाहर और अंदर नेताओ के साथ साथ समर्थकों को जनसैलाब देखने को मिला. जहां लोगो ने लालू यादव और रोहिणी आचार्य के लिए जमकर नारेबाजी की. वहीं मंदिर के अंदर पूरे विधि विधान से लालू फैमिली ने पूजा अर्चना की.
कार्यकर्ताओं ने किया लालू-रोहिणी का स्वागत
इससे पहले पटना से निकलने के बाद जैसे ही रोहिणी का काफिला सारण जिले में प्रवेश किया, वैसे ही जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने अपने नेता का स्वागत किया. बाबा हरिहरनाथ मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना के बाद रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया. आधे दर्जन से ज्यादा आचार्यों ने लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती और रोहिणी आचार्य का संयुक्त रूप से रुद्राभिषेक करवाया.