सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बीडीओ ने फीता काट कर की प्रखंड स्वास्थ्य मेला की उद्घाटन ।
रानीश्वर
शुभेंदु भट्टाचार्य की रिपोर्ट
: अपर मुख्य सचिव स्वास्थ विभाग के आदेश पर जिले के सभी प्रखंडों में प्रखंड स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा हैं ।सिविल सर्जन के आदेश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बुधवार स्वास्थ्य मेला आयोजित हुई हैं ।
प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू ने फीता काट कर मेला का उद्घाटन की हैं ।मौके पर मेला के आयोजक डा कुमार प्रीतम दत्त ,डा हर प्रसाद मुखर्जी डा आजाद शेखर पंडित ,प्रयोगशाला सहायक सुनील कुमार मौके पर उपस्थित थे ।मेला में दक्षिण जोल पंचायत के फाजिलपुर गांव के सहिया करुणा मंडल ने एक नवजात के साथ महिला प्रियंका कुमारी को लेकर पंहुची थी ।शिविर में जी एन एम स्टिना बेसरा ,चांदना रानी घोष ,मधु मंडल, करुणा मंडल ,मनीषा पात्र ,मीता मंडल ने प्रियंका को किट्स बितरण की हैं ।
एक अन्य शिविर में जी एन एम प्रियंका हांसदा , तूलिका टोपनो ,शिल्पी एलेन बारा ने महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की हैं ।शिविर में बाल विकास परियोजना का अलग स्टाल लगा था ।साथ ही मेला में आंगनबाड़ी सेविका एवं सहियाओं ने रोगियों को लेकर पंहुचा था । यहां 15 स्टाल लगा कर 399 रोगियों का जांच किया गया हैं