वसंत पंचमी पर कर्मवीरों का आभार, कोरोना काल में भी पूरी निष्ठा से निभाया कर्तव्य
देश अब कोरोना महामारी से उबर रहा है, टीकाकरण की शुरुआत हो गई है। लेकिन, इस कोरोना काल में भी जिन्होंने पूरी निष्ठा से कर्तव्य निभाया, उनमें डॉक्टर, जिला प्रशासन स्वास्थ्य कर्मी पुलिस पदाधिकारी पत्रकार , सफाईकर्मी, स्वयंसेवी संस्थाएं, राजनीतिक दल के कार्यकर्ता, अखबार पत्रिका के वितरक व अभिकर्ता बंधु भी शामिल हैं। हर विपरीत परिस्थिति में इन्होंने पूरे मनोयोग से आपकी सेवा में तत्पर रहें इनकी लगन, निष्ठा और कर्तव्यवोध का हम तहेदिल से सम्मान करते हैं और ज्ञान के पर्व बसंत पंचमी पर इनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हैं।
राष्ट्र संवाद परिवार