पुलिस ने समझा बुझा कर जाम को कराया समाप्त
ब्यूरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर ,बेगूसराय : रविवार को तेयाय क्षेत्र के बसही गांव निवासी रामजतन महतो के पुत्र श्याम महतो अपने परिवार में भाइयों से हुए मारपीट को लेकर सुबह सुबह भगवानपुर थाना अपने पत्नी और बच्चे के साथ पहुंचे और प्राथमिकी
दर्ज करने को कहा जहां थाने पर उपस्थित एएस आई महेश प्रसाद ने कहा कि चोट लगा है तो पहले इलाज करा लीजिए इसी बात से कफ़ा श्याम महतो ने थाने से सीधे भगवानपुर चौक पर आए एवं भगवानपुर समसा पीडब्लू डी पथ के भगवानपुर बाजार के समीप सड़क पर सो गए जिससे कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया इस की सूचना मिलते ही भगवानपुर थाना अध्यक्ष प्रतोष कुमार कुमार ने थाने के एएस आई महेश प्रसाद को भेजा महेश प्रसाद ने पुलिस बल के साथ जब जाम स्थल पर पहुंचे तो श्याम महतो सड़क से उठने को तैयार नहीं हुए बहुत समझा-बुझाकर उसे सड़क से हटाया गया फिर यातायात बहाल हो गया इधर ओपी
अध्यक्ष चंद्रकांत कुमार ने बताया कि श्यामा महतो द्वारा आवेदन दिया गया है मामले की छानबीन कर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।