भाजपा नेता भरत सिंह ने लिया सरकारी अस्पताल एम.जी.एम में कोरोना टीका का पहला इंजेक्शन
जमशेदपुर 2 अप्रैल – आज भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह जमशेदपुर के समाजसेवी श्री भरत सिंह ने कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप से बचाव तथा आम जनता को वैक्सीन के प्रति जागरूक करने के लिए जमशेदपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एम.जी.एम. अस्पताल में कोविड वैक्सीन का पहला इंजेक्शन लिया! वैक्सीन लेने के बाद श्री भरत सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि वैक्सीन लेने के बाद मैं बिल्कुल स्वस्थ महसूस कर रहा हूं मुझे किसी भी प्रकार की स्वास्थ संबंधी परेशानी नहीं हो रही है! इसलिए मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि यह वैक्सीन कोविड के विरुद्ध पूरी तरह से सुरक्षित एवं प्रभावी है! मैं आम जनता से भी अपील करता हूं कि वे कोविड के विरुद्ध सरकार द्वारा चलाई जा रही वैक्सीनेशन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें, इस कोरोनावायरस को जड़ से खत्म करने का वैक्सीन ही एकमात्र उपाय है! साथ ही जितने भी कोरोना वारियर्स हैं मैं उन सभी को कोविड काल में दिए उनके सेवा के लिए धन्यवाद देता हूं! इस दौरान एम.जी.एम. के अध्यक्ष श्री नकुल कुमार चौधरी जी से भी भरत सिंह ने शिष्टाचार मुलाकात की एवं अस्पताल और कोविड के बारे में चर्चा की! आज श्री भरत सिंह के साथ पप्पू शर्मा, राजेश सिंह, मोहम्मद फिरोज आलम आदि लोगों ने भी कोविड वैक्सीन का पहला डोज लिया!