पहले टी20 में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 7 रन से हराया
किंग्सटाउन. तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 7 रन से हरा दिया. 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम 19.5 ओवर में 140 रन पर सिमट गई. वेस्टइंडीज को आखिरी ओवर में 6 गेंदों में 10 रनों की जरुरत थी और 2 विकेट हाथ में थे. लेकिन बांग्लादेश की ओर से हसन महमूद ने जबरदस्त गेंदबाजी की. महमूद ने 2 रन देकर 2 विकेट आउट कर दिए और बांग्लादेश की झोली में मैच दाल दिया. इसके साथ ही बांग्लादेश ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की. बांग्लादेश की ओर से इस मैच में महेदी हसन ने शानदार गेंदबाजी की. महेदी हसन ने 4 ओवर में 13 रन देकर 4 विकेट चटकाए. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. बांग्लादेश ने 6 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए. बांग्लादेश की शुरुआत इस मैच कुछ खास नहीं रही. मेहमान टीम को तीसरे ओवर में अकील होसेन ने लगातार दो झटके देकर बैकफुट पर धकेल दिया. अकील होसेन ने तनजीद हसन को 6 रन पर आउट कर दिया. जबकि कप्तान लिटन दास बिना खाता खोले आउट हो गए. बांग्लादेश की ओर से सौम्या सरकार ने सबसे ज्यादा 32 गेंदों में 43 रन बनाए. इसके अलावा जकर अली 27 रन, शमीम हुसैन 27 रन और अफ़ीफ़ हुसैन 8 रन बनाए. वहीं वेस्टइंडीज की ओर से अकील होसेन ने जबरदस्त गेंदबाजी की. अकील होसेन ने 4 ओवर में 1 मेडेन और 13 रन देकर 2 विकेट चटकाए. जबकि ओबेद मैककॉय ने भी 2 विकेट झटके. रोस्टन चेस और रोमारियो शेफर्ड को 1-1 विकेट मिला.
148 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 19.5 ओवर में 140 रन पर सिमट गई. वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 35 गेंदों में 60 रन बनाए. जबकि रोमारियो शेफर्ड ने अंत में 22 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा जॉनसन चार्ल्स 20 रन, ब्रैंडन किंग 1 रन, निकोलस पूरन 1 रन और रोस्टन चेस ने 7 रन बनाए. वहीं बांग्लादेश की ओर से महेदी हसन 4 ओवर में 13 रन देकर 4 विकेट चटकाए. महेदी हसन के अलावा हसन महमूद और तस्कीन अहमद को 2-2 विकेट झटके. जबकि तस्कीन अहमद और रिशाद हुसैन को 1-1 विकेट मिला